शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. 3 terrorists killed in encounter with security forces in J&K Pahalgam
Written By
Last Updated :श्रीनगर , सोमवार, 16 जनवरी 2017 (14:04 IST)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

Jammu and Kashmir Pahalgam encounter
दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग के पहलगाम के आवूरा गांव में रविवार रात से चल रही मुठभेड़ अब खत्‍म हो गई है। सेना ने यहां छिपे हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। इन आतंकियों के पास से तीन एके-47 रायफल्‍स भी बरामद हुई हैं। इन आतंकियों को पकड़ने के लिए शाम से शुरू अभियान शुरू हुआ था जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी।
जानकारी के अनुसार सर्च के दौरान आतंकियों को बचाने के लिए मुठभेड़ स्थल पर स्थानीय ग्रामीण जमा हो गए। इसके अलावा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बिजबिहाड़ा में मुठभेड़ के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोगों व पुलिस के बीच हिंसक झड़पें हुई। इनमें पांच लोग जख्मी हो गए।
 
देर रात तक सूत्रों ने दो स्थानीय आतंकियों मसूद शाह और आदिल के मारे जाने का दावा किया था और उनके तीसरे साथी को सुरक्षाबलों द्वारा घेर लेने की बात कही थी। सुबह होते तक सुरक्षाबलों ने इस तीसरे आतंकी को भी मार गिराया।