शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Telangana News In Hindi/ karimnagar News In Hindi/ 3 people of same family killed as car collapses in-canal
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 फ़रवरी 2021 (20:51 IST)

तेलंगाना में नहर में कार गिरने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

तेलंगाना में नहर में कार गिरने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत | Telangana News In Hindi/ karimnagar News In Hindi/ 3 people of same family killed as car collapses in-canal
करीमनगर (तेलंगाना)। तेलंगाना के जगतियाल जिले में सोमवार को एक कार के नहर में गिर जाने से 21 वर्षीय एक युवती और उसके माता-पिता की डूबकर मौत हो गई। युवती की मई में शादी होने वाली थी।
पुलिस ने बताया कि युवती का 18 वर्षीय भाई इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गया, क्योंकि समय रहते वह कार से बाहर कूद गया। मृतकों की पहचान जगतियाल के रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता के. अमरेंद्र राव (50), उनकी पत्नी और बेटी श्रेया के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक श्रेया की शादी 21 मई को होने वाली थी और वे पास के जोगिनीपल्ली में अपने कुलदेवता के मंदिर में पूजा करना चाहते थे। 
 

चारों सुबह 4.30 बजे अपने घर से निकले लेकिन राव का कार पर नियंत्रण नहीं रहा और वह एसआरएसपी नहर में गिर गई।  राव के पुत्र द्वारा सूचित किए जाने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों के शवों को बाहर निकला गया। (भाषा)