पंजाब : जेल में मूसेवाला मर्डर केस के आरोपियों में गैंगवार, 2 अपराधियों की मौत
चंडीगढ़। पंजाब के तरनतारन जिले की गोइंदवाल साहिब सेंट्रल जेल में बंद 2 गैंगस्टर रविवार को कैदियों के बीच हुई लड़ाई में मारे गए।दोनों पिछले साल गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े थे। मारपीट में एक कैदी घायल हो गया, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों कैदी एक ही गिरोह के थे।
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दोनों पिछले साल गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े थे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि उनके खिलाफ अन्य मामले भी दर्ज थे। उन्होंने बताया कि मारपीट में एक कैदी घायल हो गया।
चौहान ने बताया, तीनों एक ही गिरोह के थे। सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की पिछले वर्ष 29 मई को मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तरनतारन के एमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ. जगजीत सिंह ने कहा कि रविवार दोपहर को जेल से लाए गए 3 घायलों में 2 की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
मारा गया गैंगस्टर मंदीप तूफान सिंगर मूसेवाला की हत्या की दौरान स्टैंडबाय शूटर के तौर पर मौजूद था। वह जग्गू भगवानपुरिया गैंग का मेंबर था।
Edited By : Chetan Gour (एजेंसी)