• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: मुम्बई , मंगलवार, 30 जुलाई 2013 (21:22 IST)

17वीं मंजिल से कूद पड़ी घरेलू नौकरानी

मुम्बई
FILE
मुम्बई। मध्य मुम्बई के वडाला में 19 साल की एक नौकरानी ने एक रिहायशी भवन की 17वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। वह असम की रहने वाली थी

पुलिस ने बताया कि भक्ति पार्क इलाके में कॉस्मिक हाइट्स भवन के बरामदे की खिड़की से 17 वर्षीय मानसी दास गुप्ता कूद गई। वह वहां एक धनी परिवार में नौकरानी के रूप में पिछले एक साल से काम करती थी।

मानसी की राजेश गुप्ता से शादी हुई थी लेकिन वह पिछले कुछ दिनों से इस बात को लेकर तनाव में थी कि उससे अलग रह रहे उसके पति ने दूसरी महिला से शादी कर ली।

पुलिस के अनुसार सुबह साढ़े दस बजे मानसी अपने मालिक अमितेश शाह के घर से दौड़ते हुए निकली। अमितेश की पत्नी ने उसे भागकर जाते हुए देखने पर बाहर आई। उन्होंने उसे बरामदे की खिड़की के पास खडा देखा, लेकिन जब तक वह उसे पकड़ने आगे बढ़तीं, तब तक उसने छलांग लगा दी। मौके पर ही मानसी की मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अमितेश एक जानीमानी कंपनी में काम करते हैं। (भाषा)