• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 15 people burnt while performing fire tricks in Muharram procession
Last Updated :हजारीबाग , सोमवार, 7 जुलाई 2025 (15:58 IST)

Jharkhand: मुहर्रम जुलूस में आग के करतब दिखाते समय 15 लोग झुलसे

Muharram procession
fire in muharram procession: झारखंड के हजारीबाग जिले में मुहर्रम (Muharram) के जुलूस के दौरान आग के करतब (Feats of Fire) दिखाते समय कम से कम 15 लोग झुलस गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह घटना रविवार रात तुराउन-पोटा गांव में हुई, जब मुहर्रम के जुलूस में शामिल लोग आग के साथ करतब कर रहे थे।ALSO READ: उज्जैन में मुहर्रम के दौरान बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
 
डीजल कंटेनर के आग पकड़ने से कई लोग झुलसे : मुफस्सिल थाना प्रभारी कुनाल किशोर ने बताया कि डीजल कंटेनर के आग पकड़ने से जुलूस में शामिल कई लोग झुलस गए। घायलों को तुरंत शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसबीएमसीएच) ले जाया गया। एसबीएमसीएच के अधीक्षक ए.के. पुर्ती ने बताया कि अस्पताल में रविवार रात 15 लोगों को लाया गया था। सोमवार सुबह परिजनों के अनुरोध पर इनमें से 10 को छुट्टी दे दी गई।ALSO READ: बिहार के कटिहार में मुहर्रम जुलूस के दौरान मचा उपद्रव, मंदिर पर पथराव के बाद जमकर बवाल, पुलिसकर्मियों सहित कई घायल
 
उन्होंने बताया कि वर्तमान में 4 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जबकि गंभीर रूप से घायल 1 व्यक्ति को रांची स्थित रिम्स रेफर किया गया है। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि जिस कंटेनर से डीजल डाला जा रहा था, वह आग की चपेट में आ गया जिससे यह दुर्घटना हुई।(भाषा)(प्रतीकात्मक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मुख्‍यमंत्री योगी अपना वादा निभाते हैं, स्कूल पहुंचकर भावुक हुई पंखुड़ी