बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 13 cows and calves killed in truck fire in Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: रविवार, 22 मई 2022 (18:10 IST)

मप्र में ट्रक में आग लगने से 13 गाय-बछड़ों की मौत

fire
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक ट्रक में आग लगने से उसमें ले जाए जा रहे 13 गाय-बछड़ों की जलकर मौत हो गई। हादसे के समय ट्रक में 20 से अधिक गौवंश मौजूद थे।

पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा शनिवार देर रात खचरोद पुलिस थाना क्षेत्र के घिनोदा गांव के पास हुआ। खचरोद पुलिस थाने के प्रभारी रवींद्र यादव के मुताबिक, हादसे के समय ट्रक में 20 से अधिक गौवंश मौजूद थे।

उन्होंने बताया कि ट्रक को जलते देख ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक पांच गायों और आठ बछड़ों की मौत हो चुकी थी। यादव के अनुसार, हादसे में पांच गौवंश को बचा लिया गया और उन्हें पास की गौशाला में भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों ने दावा किया है कि उन्होंने इस ट्रक से 10 से 15 गायों को बचाया, जो पास के जंगल में भाग गईं। यादव ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक व क्लीनर भाग गए और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं। ट्रक के मालिक का पता लगाकर उसे बुलाने की कोशिश की जा रही है।(भाषा)
File photo
ये भी पढ़ें
सिद्धार्थनगर सड़क हादसा : प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा