गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 1 killed in building collapse in Gurugram
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022 (09:55 IST)

गुरुग्राम में इमारत का एक हिस्सा गिरने से 1 की मौत, 2 मलबे में दबे

गुरुग्राम में इमारत का एक हिस्सा गिरने से 1 की मौत, 2 मलबे में दबे - 1 killed in building collapse in Gurugram
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार की शाम एक बहुमंजिला आवासीय इमारत का एक हिस्सा गिर गया जिससे 1 महिला की मौत हो गई जबकि 2 अन्य लोग मलबे में दबे हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रारंभिक खबरों में कहा गया है कि किन्टेल्स पाराडिसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में 6ठी मंजिल के अपार्टमेंट के लिविंग रूम का फर्श सबसे पहले नीचे गिरा और इसके बाद उसके नीचे की छतें और फर्श नीचे गिर गए।

 
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के दस्तों ने बचाव कार्य किया, सेक्टर 109 में हुई इस घटना में पड़ोसी अपार्टमेंट और ब्लॉक के लोग जमा हो गए थे। एक एलिवेटेड प्लेटफॉर्म के साथ अर्थ-मूविंग (मलबा हटाने में काम आने वाली मशीन) मशीन और एक दमकल वाहन तैनात किया गया था। उपायुक्त निशांत यादव ने कहा कि 1 व्यक्ति की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त एकता भारद्वाज के रूप में की गई है।
 
अधिकारी ने कहा कि एक व्यक्ति को मलबे से बाहर निकाला गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। उसकी पहचान अरुण कुमार श्रीवास्तव के रूप में हुई है। सूत्रों ने कहा कि उनकी पत्नी सुनीता श्रीवास्तव ने दम तोड़ दिया जबकि अधिकारी ने कहा कि उनकी हालत गंभीर है।
 
इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने घटना के बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि बचाव अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि टॉवर डी का एक हिस्सा ढह गया। इस टॉवर को 2018 में बनाया गया था। परिसर में 3 अन्य टॉवर हैं। 18 मंजिला टॉवर डी में 4 बेडरूम के अपार्टमेंट हैं। आवास परिसर प्रबंधन ने शाम 7 बजे के आसपास हुई इस बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए मरम्मत के दौरान लापरवाही को जिम्मेदार बताया।
ये भी पढ़ें
यूक्रेन-रूस संकट : रूस के बेलारूस भेजे गए हजारों सैनिक अभ्यास में जुटे, तनाव बढ़ा