• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By वार्ता

तीन सुरक्षाकर्मियों की जलकर मौत

शाहजहांपुर
FILE
शाहजहांपुर। उत्तरप्रदेश में शाहजहांपुर जिले के अल्हागंज क्षेत्र में गश्त के दौरान रविवार तड़के 3 वाहनों की टक्कर में लगी भीषण आग में जल जाने से दो सिपाहियों और एक होमगार्ड की मृत्यु हो गई जबकि एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया।

बुरी तरह झुलस जाने के कारण शवों की शिनाख्त नहीं हो पा रही है इसलिए अधिकारियों ने इनकी डीएनए जांच कराने का निर्णय लिया है।

पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान थाने की तरफ लौट रही पुलिस की जीप सामने से आ रहे चूना पत्थर से भरे ट्रक से टकरा गई। उसी समय गैस कैप्सूल का खाली टैंकर भी पीछे से आ टकराया। जिसके बाद तीनों वाहनों में आग लग गई। आग की लपटें 4 घंटे तक उठती रहीं। (वार्ता)