• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By WD
Last Modified: गुरुवार, 6 फ़रवरी 2014 (23:48 IST)

सत्य साईं स्‍कूल्‍स का सम्‍मेलन इंदौर में

सत्य साईं स्कूल्स
FILE
इंदौर। सत्य साईं बाबा द्वारा प्रतिपादित मानवीय मूल्य भावना पर संचालित देश के 100 से अधिक विद्यालयों के प्राचार्य तथा प्रबंधन के सदस्य इंदौर में नेशनल काउं‍सिल ऑफ सत्य साईं स्कूल्स के वार्षिक सम्मेलन में शिरकत करेंगे। आयोजन 7, 8, 9 फरवरी को श्री सत्य साईं विद्या विहार में संपन्न होगा।

सम्मेलन के दौरान सत्य साईं विद्यालयों की कार्यप्रणाली, भविष्य की चुनौतियों के साथ सभी स्कूलों में गुणवत्ता के मानक तथा एकरूपता पर विस्तृत चर्चा होगी। सम्मेलन में प्रशांति निलयम (पुट्‍टपर्ती) स्थित सेंट्रल ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी विशेष रूप से भाग लेंगे।

पूर्व आईएएस एवं सेंट्रल ट्रस्ट के सचिव के. चक्रवर्ती, ‍ सत्य साईं सेवा संगठन के अध्यक्ष के. श्रीविनासन, उपाध्यक्ष निमेष पंड्‍या, विश्वविख्यात वैज्ञानिक एवं सत्य साईं यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति एस. वेंकटरमन, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अभिभाषक एसएस नागानंद विभिन्‍न सत्रों को संबोधित करेंगे।

250 से ज्यादा प्रतिनिधियों के आवास, आवागमन एवं विभिन्न सत्रों में सम्मिलित होने की पूरी तैयारी कर ली गई है। उपरोक्त जानकारी सत्य साईं विद्या विहार के कन्वीनर डॉ. रमेश बाहेती एवं सचिव त्रिभुवन सचदेव ने दी।