Last Updated :जयपुर। , शनिवार, 21 फ़रवरी 2015 (16:45 IST)
राजस्थान में स्वाइन फ्लू 206 लोगों की मौत
जयपुर। राजस्थान में बीते 24 घंटे में स्वाइन फ्लू से 4 और रोगियों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में एच1एन1 वायरस के संक्रमण से इस साल मरने वालों की संख्या बढ़कर 206 हो गई है।
इस बीच एक चिकित्सक ने बताया कि तापमान में लगातार वृद्धि की वजह से स्वाइन फ्लू के मामलों में कमी आ रही है। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि स्वाइन फ्लू से 4 और रोगियों की मृत्यु हो गई। एच1एन1 वायरस के संक्रमण से इस साल सबसे अधिक 35 लोगों की मौत जयपुर जिले में हुई है।
उल्लेखनीय है कि देशभर में स्वाइन फ्लू से करीब 750 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 हजार से ज्यादा लोग पॉजीटिव पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू के 10,229 संदिग्ध रोगियों की जांच करवाई गई थी जिनमें से 6,044 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए। एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि तापमान में लगातार वृद्धि की वजह से स्वाइन फ्लू के मामलों में कमी आ रही है। जयपुर में इस बीमारी के रोगियों की संख्या में कमी आई है। (भाषा)