• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: मेरठ , बुधवार, 16 जुलाई 2014 (14:27 IST)

मेरठ में 2 किशोरियों के साथ गैंगरेप

गैंगरेप
FILE
मेरठ। उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले में अलग-अलग घटनाओं में 2 किशोरियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

पहली वारदात थाना सरुरपुर क्षेत्र में हुई, जहां 4 युवकों ने सरकारी नल पर पानी लेने आई किशोरी का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर बताया कि सोमवार रात 14 वर्षीय किशोरी घर से कुछ दूरी पर स्थित सरकारी नल से पानी लेने गई थी, तभी वहां 4 युवक पहुंचे जिन्होंने तमंचे के बल पर उसका अपहरण कर लिया। पास ही गांव के जंगल में ले जाकर चारों युवकों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।

उन्होंने बताया कि बाद में आरोपी किशोरी को बेहोशी की हालत में मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। कुछ समय बाद होश में आने पर किशोरी ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने मंगलवार को पुलिस में तहरीर दी।

पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराकर योगेश, राहुल और उनके 2 साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

उधर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर मवाना कस्बे में कार सवार 2 युवकों ने बाजार जा रही 14 वर्षीय एक किशोरी का सोमवार रात अपहरण कर लिया और चलती कार में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

दुष्कर्म के बाद आरोपी युवक किशोरी को मेरठ-मवाना रोड स्थित इंटर कॉलेज के सामने फेंककर फरार हो गए। बदहवास हालत में घर पहुंची किशोरी ने परिजनों को आपबीती सुनाई।

इस मामले में पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराकर पीड़ित की तहरीर पर कस्बे के ही शेखू उर्फ बिट्टू और अमरोहा निवासी सैफल के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। (भाषा)