Last Modified: सहारनपुर (भाषा) ,
शनिवार, 5 जनवरी 2008 (16:55 IST)
माँगे मिले न मौत..!
उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले में 'जाको राखे साइयाँ, मार सके न कोय वाली कहावत उस समय चरितार्थ हो गई जब घरेलू कलक से क्षुब्ध होकर एक युवक ने तीन बार अपनी जान देने का प्रयास किया लेकिन उसे सफलता नही मिली।
पुलिस क्षेत्राधिकारी आरएस गौतम ने शनिवार को बताया कि सहारनपुर जिले के संरक्षण कस्बे के मोहल्ला हरिजनान निवासी धमेन्द्रसिंह (22) का अपने परिजनों से बँटवारे को लेकर हुए विवाद को लेकर पहले पंखे से लटककर जान देने का प्रयास किया किन्तु भारी होने के कारण रस्सी टूट गई। रात में वह रेल की पटरी पर जाकर लेट गया किन्तु दो घंटे तक वहाँ से कोई ट्रेन नहीं गुजरी।
गौतम के अनुसार तीसरी बार उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया तो परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। तीनों प्रयासों के बावजूद उसका जीवन सुरक्षित रहा।