1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By WD

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेपाल यात्रा...

नरेन्द्र मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्रनरेन्द्मोदरविवार सुबह लगभग 9 बजनेपाल की पहली यात्रा के लिए काठमांडू रवाना हुए। मोदी की नेपाल यात्रा से जुड़ी हर जानकारी लाइव...
FILE

* मोदी के धर्मपुत्र जीत बहादुर भी उनके साथ नेपाल यात्रा पर गए।
* मोदी नई दिल्ली से नेपाल यात्रा पर रवाना।
* 17 साल बाद ये किसी भारतीय प्रधानमंत्री की नेपाल यात्रा होगी।
* अपनी यात्रा में मोदी नेपाल के लिए आर्थिक मदद का ऐलान कर सकते हैं। यात्रा का मकसद आर्थिक और अन्य द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाकर रिश्ते को और ऊंचाई पर पहुंचाना है।
* नेपाल के प्रधानमंत्री प्रोटोकॉल तोड़कर सुशील कोइराला मोदी की अगवानी करेंगे।
* मोदी भगवान पशुपति नाथ मंदिर में दर्शन भी करेंगे।
* मोदी आज शाम 4 बजे नेपाल की संसद को संबोधित भी करेंगे।
* इस यात्रा के दौरान मोदी के धर्मपुत्र जीत बहादुर भी उनके साथ होंगे। जीत बहादुर वो लड़का है जो बचपन में ही रोजी-रोटी के लिए भारत आया था। लेकिन जब वो मोदी के पास पहुंचा तो मोदी ने परिवार के सदस्य की तरह उसकी देखभाल की और उसकी पढ़ाई का इंतजाम किया। नेपाल यात्रा के दौरान मोदी खुद जीत बहादुर को उसके परिवार को सौंपेंगे।
* जीत बहादुर को उसके मां-बाप से मिलवाने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी भी खासे उत्साहित हैं।
* उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि नेपाल की इस यात्रा से मेरी कुछ व्यक्तिगत भावनाएं भी जुड़ी हुई हैं। बहुत वर्ष पहले एक छोटा सा बालक जीत बहादुर, असहाय अवस्था में मुझे मिला। उसे कुछ पता नहीं था कहां जाना है? क्या करना है? और वो किसी को जानता भी नहीं था। भाषा भी ठीक से नहीं समझता था।