• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

निजी जिंदगी से खुश है काजोल

काजोल
WD
मुंबई। 1990 के दशक और 2000 के दशक के पूर्वार्ध में बॉलीवुड में कई सफल फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाने वाली काजोल इस बात से खुश हैं कि उन्होंने अपने करियर से ज्यादा निजी जिंदगी को प्राथमिकता दी है।

दो बच्चों की मां काजोल का कहना है कि वे एक सख्त मां हैं और जब भी वे अपने बच्चों को डांटती हैं तो उनके पति और बॉलीवुड स्टार अजय देवगन को यह बिलकुल पसंद नहीं आता।

काजोल ने बातचीत में कहा कि हम दोनों में से मैं ज्यादा सख्त हूं। जब भी मैं अजय की उपस्थिति में बच्चों को डांटती हूं तो अजय को अच्छा नहीं लगता। मुझे सख्त होना ही पड़ता है, क्योंकि ज्यादातर समय मैं बच्चों के साथ घर पर होती हूं। जब अजय हमारे साथ होते हैं तब खेलने में ही वक्त बीतता है।

शादी के बाद इस 38 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने काम से किनारा कर लिया जबकि इससे पूर्व उन्होंने कई बड़े सितारों के साथ फिल्में कीं और अपने काम से उन्होंने लोगों की प्रशंसा भी जीती थी।

शादी के बाद उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘फना’, ‘यू मी और हम’ (2008), ‘माई नेम इज खान’ (2010), ‘वी आर फैमिली’ (2010) थीं। (भाषा)