1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: पणजी , रविवार, 3 अगस्त 2014 (18:27 IST)

नटवर की पुस्तक ने कड़वाहट पैदा की : सलमान खुर्शीद

नटवर सिंह
FILE
पणजी। नटवर सिंह की पुस्तक में सोनिया गांधी के बारे में की गई टिप्पणियों को लेकर छिड़ी बहस के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने रविवार को कहा कि इस मुद्दे ने कड़वाहट पैदा की है और सिंह उस ‘अच्छी सलाह एवं मार्गदर्शन’ को भूल गए, जो वे खुद दिया करते थे।

पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ नटवर सिंह ने जो रुख अपनाया है उससे उन्हें दुख हुआ है।

उन्होंने अपने इस पूर्व सहयोगी की आलोचना करते हुए कहा कि नटवर सिंह यह भूल गए कि जिस व्यक्ति को अच्छे वक्त में नेता स्वीकार किया जाता है उसे बुरे समय में भी स्वीकारने की जरूरत है।

नटवर ने अपनी पुस्तक ‘वन लाइफ इज नॉट एनफ’ के जरिए गहन राजनीतिक विमर्श को जन्म दे दिया है। खासकर 2004 में सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री का पद नहीं स्वीकारने का मुद्दे को लेकर खूब बहस हो रही है।

खुर्शीद ने कहा कि हमें अतीत में उनके (नटवर सिंह) मार्गदर्शन से काफी फायदा हुआ। मुझे बहुत दुख हुआ कि हमें अच्छी सलाह और मार्गदर्शन देने वाले व्यक्ति खुद ही यह भूल गए।

उन्होंने कहा कि इससे मुझे काफी दुख हुआ और इस मौके पर मैं कहता हूं कि कांग्रेस नेतृत्व, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रति हमारा बहुत सम्मान है। जब आप किसी को अपना नेता स्वीकार करते हैं तो यह सिर्फ अच्छे समय के लिए नहीं हो सकता, यह अच्छे और बुरे दोनों समय के लिए होता है। (भाषा)