Last Modified: श्रीनगर (वार्ता) ,
शनिवार, 5 जनवरी 2008 (15:16 IST)
दो आतंकी ढेर, दो जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के दक्षिणी हिस्से में रात भर चली मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और सेना के दो जवान शहीद हो गए जबकि दो घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में छिपे दोनों आतंकवादी मारे गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों की गश्त लगा रही टुकड़ी पर हमला कर दिया।
दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी में दो जवान भी शहीद हो गए तथा दो जवान घायल हो गए। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।