• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: शेखपुरा , रविवार, 6 जुलाई 2014 (17:00 IST)

दूसरी कक्षा के छात्र को शिक्षक ने काटा

आवासीय विद्यालय
FILE
शेखपुरा। बिहार के शेखपुरा में एक निजी आवासीय विद्यालय के छात्रावास में दूसरी कक्षा के एक छात्र को एक शिक्षक ने पूरे शरीर में जगह-जगह दांत से काट लिया।

उपप्रमंडलीय पुलिस अधिकारी नरेश कुमार शर्मा ने रविवार को बताया कि बारहबीघा के एक निजी आवासीय विद्यालय में 2 दिन पहले यह घटना घटी और रविवार को जब बच्चे से उसके माता-पिता मिलने आए, तब उन्होंने अपने बच्चे की यह दुर्दशा देखी।

शर्मा के अनुसार छात्र के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत की कि आरोपी शिक्षक उस रात उनके बच्चे के साथ सोया और उसने उसके गाल, चेहरे और अन्य महत्वपूर्ण अंगों पर दांत से काट लिया।

बच्चे का इलाज चल रहा है और पुलिस संबंधित शिक्षक को पकड़ने के लिए छापा मार रही है। शिक्षक फरार है।

शर्मा ने कहा कि इस घटना के संबंध में स्कूल प्रशासन से पूछताछ की जाएगी। इसी बीच छात्र-छात्राएं, उनके माता-पिता और स्थानीय लोगों ने विद्यालय परिसर में पहुंचकर प्रदर्शन किया। (भाषा)