• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By नीलमेघ चतुर्वेदी
Last Updated :नमक्कल (भाषा) , गुरुवार, 10 जुलाई 2014 (15:26 IST)

तीन बोरों में भरे थे अवितरित पत्र

तीन बोरों में भरे थे अवितरित पत्र -
नमक्कल के पूलमपत्ती तालूका के कोन्नेरी पट्टी के उप डाकघर में कार्यरत डाकिया के घर से टाट के तीन बोरों में भरी अवितरित डाक बरामद की गई, जिसमें कुछ तो तीन साल पुराने हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह घटना उस वक्त प्रकाश में आई जब डाकिया के घर के करीब खेल रहे कुछ बच्चों ने बोरों में से कुछ पत्र निकाल लिए और उन्हें स्थानीय लोगों में बाँट दिए।

मंगलवार को जब डाकिये के घर की तलाशी ली गई तो वहाँ से पुराने नियुक्ति पत्र और रजिस्ट्री पत्र बोरों में से बरामद किए गए।

डाक विभाग के निरीक्षक सी पट्टाभिरामन ने कहा कि 50 वर्षीय डाकिया परमासिवन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।