मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 6 जुलाई 2014 (14:41 IST)

तिहाड़ में हिन्दू भी रख रहे हैं रोजा

तिहाड़
FILE
नई दिल्ली। रमजान के इस पवित्र महीने में सांप्रदायिक एकता को प्रेरित करने वाला उदाहरण पेश करते हुए तिहाड़ जेल के 150 से ज्यादा हिन्दू कैदी 2,300 मुस्लिम कैदियों के साथ रोजा रख रहे हैं। रमजान के इस पवित्र महीने की शुरुआत 30 जून से हुई है।

तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कहा कि तिहाड़ के हिन्दू कैदियों ने अपने मुस्लिम साथियों के साथ पहले दिन से ही रोजा रखना शुरू कर दिया था और वे कहते हैं कि इस पूरे महीने रोजे रखना जारी रखेंगे।

तिहाड़ जेल के प्रवक्ता सुनील गुप्ता ने कहा क‍ि यह कैदियों के बीच एकता का प्रतीक है, जो कि प्रशंसनीय है। जेल प्रशासन ने वो सारे इंतजाम किए हैं जिनसे रोजेदारों को परेशानी नहीं हो। कैदियों के लिए सेहरी तथा इफ्तार के लिए और नमाज अदा करने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।

उन्होंने कहा क‍ि सेहरी और इफ्तार दोनों वक्त उन्हें मौसमी फल, मिठाइयां, सूखे मेवे और विभिन्न प्रकार के अन्य अल्पाहार मुहैया कराए जा रहे हैं।

गुप्ता ने कहा कि दिनभर चलने वाले रोजे को वे अपने वार्ड में इफ्तार के साथ खत्म करते हैं और इसके बाद अपनी कोठरी के बाहर नमाज अदा करते हैं। उन्होंने कहा कि 70 महिला कैदी भी रोजा रख रही हैं। (भाषा)