• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: तिरुवनंतपुरम , गुरुवार, 17 जुलाई 2014 (12:31 IST)

जादूगर समराज को मर्लिन पुरस्कार

जादूगर समराज
तिरुवनंतपुरम। केरल निवासी जादूगर समराज को न्यूयॉर्क की इंटरनेशनल मेजीशियंस सोसाइटी के मर्लिन पुरस्कार के लिए चुना गया है।

जादूगर ने एक विज्ञप्ति में गुरुवार को कहा कि समराज को ‘डरावने वर्ग’ के तहत पुरस्कार के लिए चुना गया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि चयन आईएमएस द्वारा गठित अंतरराष्ट्रीय ज्यूरी ने किया और ज्यूरी ने इसके लिए समराज के काम और वीडियो आदि के आधार पर उसका आकलन किया।

ज्यूरी ने समराज के जादू आयोजनों जैसे ‘ट्रैजिक एंड ऑफ टाइटैनिक' कि द ग्रेवयार्ड एस्केप' और 'द ग्रेट इंडियन रोप ट्रिक' का आकलन किया। ये पुरस्कार हैदराबाद में 20 जुलाई को दिए जाएंगे। (भाषा)