गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: एटा , गुरुवार, 3 जुलाई 2014 (22:34 IST)

किन्नर के मकान से 10 लाख की चोरी

उत्तरप्रदेश पुलिस
FILE
एटा। उत्तरप्रदेश के एटा जिले में अलीगंज क्षेत्र में बुधवार रात एक किन्नर के यहां लगभग 10 लाख रुपए की चोरी हो गई।

अलीगंज कोतवाली प्रभारी आरके अवस्थी ने आज बताया कि किन्नर नत्थू उर्फ बॉबी अपने साथी नन्हा और आगरा से आए गुड़िया नामक किन्नर के साथ छत पर सो रहा था।

उन्होंने बताया कि रात में किसी समय चोर सीढ़ी लगाकर घर में घुस आए और वहां रखी 4 लाख रुपए नकदी सहित 10 लाख रुपए का सामान उठा ले गए। अवस्थी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। (भाषा)