Last Updated : गुरुवार, 30 अक्टूबर 2014 (17:55 IST)
अयोध्या में राम मंदिर ही बनेगा-कल्याण
...तो निश्चित रूप से बड़ा आंदोलन होगा
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के पूर्व मुखयमंत्री, जनक्रांति पार्टी के संरक्षक और सांसद कल्याणसिंह का कहना है कि अयोध्या में तो भगवान राम का मंदिर ही बनेगा भले ही न्यायालय का निर्णय कुछ भी आए, अन्य कुछ भी नहीं।
कल्याण ने कहा कि राममंदिर राष्ट्र का संकल्प बन चुका है। अयोध्या प्रकरण पर संभावित फैसले को लेकर पूरे देश में भारी बेचैनी है। यदि निर्णय हिन्दुओं के विरुद्ध आता है तो एक बार पुनः समूचे देश में करोड़ों हिन्दुओं द्वारा एक लोकतांत्रिक तथा अहिंसक प्रचंड आंदोलन खड़ा हो जाएगा, जिसका नेतृत्व देश के लाखों-करोड़ों साधु, संत एवं संन्यासी करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि वे हिन्दुओं के खिलाफ फैसले को मानने को तैयार नहीं। कल्याण ने स्पष्ट किया कि वे राममंदिर आंदोलन में राजनीतिक दल के रूप में हिस्सा नही लेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों ने राममंदिर आंदोलन को काफी नुकसान पहुँचाया है। सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मायावती अनावश्यक रूप से भय पैदा कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर देश के करोड़ों हिन्दुओं की आस्थात, श्रद्धा एवं संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि वे प्रबल पक्षधर हैं कि अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में जहाँ रामलला की मूर्ति विद्यमान है, उसी गर्भगृह पर मन्दिर के निर्माण का संकल्प अवश्य पूरा हो।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में स्वामित्व को लेकर यदि न्यायालय का निर्णय हिन्दुओं के पक्ष में आता है तो मंदिर बनने में कोई अड़चन नहीं है और यदि निर्णय हिन्दुओं के खिलाफ आता है तो केन्द्र की सरकार को चाहिए कि वह लोकसभा में कानून बनाकर उसी प्रकार हाईकोर्ट के इस निर्णय को बदल दे जैसा कि केंद्र की सरकार ने शाहबानो के केश में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय को संसद में कानून बनाकर मुसलमानों के हक में बदल दिया था। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को खुश करने के लिए केंद्र सरकार ने तब ऐसा किया था।
अयोध्या जाएँगे कल्याण : कल्याणसिंह और विश्व हिन्दू परिषद के चार बड़े नेताओं के बीच सोमवार को अयोध्या मामले पर एकांत में चर्चा हुई। 24 सितंबर को अयोध्या मामले में स्वामित्व को लेकर आ रहे न्यायालय के निर्णय के मद्देनजर कल्याणसिंह और विहिप नेताओं के बीच गुपचुप बातचीत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
चर्चा के बाद कल्याण ने बताया कि वे और उनके बेटे जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीरसिंह अपने समर्थकों के साथ रामलला के दर्शन करने के लिए 16 सितंबर को पूर्वाह्न 10 बजे अपने आवास से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंने पत्रकारों को भी अपने साथ अयोध्या चलने का निमंत्रण दिया है।
कल्याणसिंह ने कहा कि उनका अयोध्या पहुँचकर रामलला के दर्शन करने और इसके पश्चात वहाँ के साधु-संतों से भी सम्पर्क एवं विचार विमर्श करने का कार्यक्रम है। सिंह ने बताया कि आज उनकी विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनेशजी एवं तीन अन्य विश्व हिन्दू परिषद के नेताओं से बातचीत हुई। कल्याण ने कहा कि वे विहिप नेता अशोक सिंघल की राय से सहमत हैं कि भाजपा ने राम मंदिर आंदोलन को बड़ी क्षति पहुँचाई है।
सिंह ने कहा कि भाजपा ने हिन्दुओं के साथ विश्वासघात किया। भाजपा को हिन्दुओं से माफी माँगनी चाहिए और पश्चाताप करना चाहिए।