शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
  6. तमिलनाडु में भारी बारिश जारी
Written By भाषा

तमिलनाडु में भारी बारिश जारी

Heavy rain in Tamilnadu | तमिलनाडु में भारी बारिश जारी
उत्तर पूर्वी मानसून के कारण तमिलनाडु के अधिकांश भागों में भारी बारिश का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा।

मौसम विभाग कार्यालय के मुताबिक रेड हिल पर शनिवार को सबसे अधिक 15 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। कुड्डलूर में 11 सेंटीमीटर बारिश दर्ज हुई।

उन्होंने बताया कि शहर के नुगमबक्कम में दस सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में पूर्वोत्तर मानसून सक्रिय है।

मौसम वैज्ञानिकों ने पुडुचेरी और तमिलनाडु के तटीय इलाकों और इसके कई अंदरूनी भागों में कल बारिश या गरज के साथ वष्रा होने की संभावना व्यक्त की है।

इसी बीच, शहर के निचले इलाकों में पानी भरे और सड़कों पर जल जमाव होने से विभिन्न हिस्सों में यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है।

पुलिस ने बताया कि राज्य भर में 27 अक्टूबर से अब तक बारिश के कारण कुल 13 लोगों की मौत की सूचना मिली। उन्होंने यह भी बताया कि इनमें से अधिकांश मौतें दीवार और छत ढहने से हुई। (भाषा)