गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. वेबदुनिया विशेष 08
  4. »
  5. रक्षाबंधन
Written By WD

जानिए कितनी अच्‍छी बहन हैं आप

जानिए कितनी अच्‍छी बहन हैं आप -
WDWD
1) आपका बड़ा भाई अक्‍सर आपको छोड़ने बस स्‍टॉप तक आ जाता है। उसके इस व्‍यवहार को आप किस तरह देखती हैं :

a) वह मुझ पर नजर रखता है।
b) वह मेरा ख्‍याल रखता है।
c) परिवार में प्रभाव जमाने की कोशिश में है।
d) बड़े होने का फर्ज निभा रहा है।

2) आप जिसे प्‍यार करती हैं, उसे आपका बड़ा भाई बिलकुल पसंद नहीं करता। ऐसी परिस्थिति में आपकी प्रतिक्रिया क्‍या होगी :

a) मेरी जिंदगी है, जिसे चाहूँ प्‍यार करूँ?
b) भैया पुराने विचारों के हैं, क्‍या करूँ?
c) भैया सिर्फ मुझ पर बंधन लगाते हैं।
d) भैया की बात मानकर उसे परखने की कोशिश करेंगी।

3) आपका छोटा भाई अक्‍सर आपसे आपके काम के बारे में, ऑफिस और सहकर्मियों के बारे में पूछता है। कई बार वह छोटा होकर भी सलाह देता है। उसके इस व्‍यवहार को आप किस तरह देखती हैं और प्रतिक्रिया देती हैं :

a) छोटों को बड़ों के बीच में नहीं बोलना चाहिए।
b) तुम अभी छोटे हो, तुम्‍हें ऑफिस के बारे में जानकारी नहीं है।
c) उसकी सलाह सुनकर, उसे ऑफिस की संस्‍कृति के बारे में समझाती हैं।
d) उसकी बातें सुनती हैं पर हँसी-मजाक में टाल देती हैं।

4) आपका छोटा भाई परीक्षा में फेल हो गया है। आप उसे पहले ही समझाती थीं कि यदि उसने पढ़ाई पर ध्‍यान नहीं दिया तो वह फेल हो जाएगा। अब आपकी प्रतिक्रिया कैसी होगी :

a) आप उस पर बरस पड़ेंगी और उसे डाँटेंगी।
b) आप उसे समझाकर उसका हौसला बढ़ाने की कोशिश करेंगी।
c) आप कुछ नहीं कहेंगी और उसे संभलने का वक्‍त देंगी।
d) उसका मन हल्‍का करने के बाद उसे समझाएँगी।

5) आपके जन्‍मदिन पर आपके छोटे भाई ने एक प्‍लास्टिक का खिलौना आपको तोहफे में दिया है। उसकी भेंट का आप क्‍या करेंगी।

a) उसे ही खेलने के लिए लौटा देंगी।
b) उस खिलौने से भाई के साथ खेलेंगी।
c) उसका दिल रखने के लिए खिलौना लेकर कहीं रख देंगी।
d) कभी-कभी खेलेंगी और हमेशा उसे संभालकर रखेंगी।

6) आपके भाई से बहुत बड़ी गलती हो गई है। सारा घर उसे डाँट रहा है। घर का माहौल बिगड़ा हुआ है। ऐसे में आपका भाई आपकी एक बात भी सुनने को तैयार नहीं है। आपकी प्रतिक्रिया क्‍या होगी?

a) भले ही वह मेरी बात न सुने पर मैं उसके साथ रहूँगी।
b) सबकुछ जानते हुए भी घरवालों के सामने उसका पक्ष लेंगी।
c) घरवालों का समझाने की कोशिश करेंगी।
d) उस समय माहौल को हल्‍का-फुल्‍का कर देंगी। बाद में मामले को सुलझाएँगी।

7) आपका भाई हरदम आपसे लड़ता था। अब उसे पढ़ने के लिए विदेश भेजा जा रहा है। वह अभी भी अपनी तैयारियों में ही व्‍यस्‍त है। आपकी ओर ध्‍यान नहीं दे रहा है। आपकी प्रतिक्रिया क्‍या होगी?

a) आप उससे नाराज हो जाएँगी।
b) उसे घमंडी घोषित कर देंगी।
c) उसके जाने पर रोएँगी।
d) उसकी तैयारियों में मदद करेंगी।

8) आपके भाई की नई-नई शादी हुई है। अब वह पहले की तरह आपकी ओर ध्‍यान नहीं देता। यह बात आपके साथ-साथ अन्‍य लोगों ने भी महसूस की है। आपकी प्रतिक्रिया क्‍या होगी?

a) सारा दोष अपनी भाभी पर मढ़ देंगी।
b) मौका मिलते ही भाई पर ताना कसेंगी।
c) आप पहले की तरह सहज रहेंगी।
d) आप भी उसकी ओर ध्‍यान नहीं देंगी।

यूँ परखें खुद को

नीचे दी गई अंकतालिका से अपने उत्‍तरों का मिलान करें। अंकों को जोड़कर खुद का आकलन करें।

SN A B C D
1 4 8 2 6
2 2 6 4 8
3 2 6 8 4
4 2 6 4 8
5 2 6 4 8
6 6 2 4 8
7 2 4 6 8
8 4 2 8 6



अगर आपका योग 25 से 36 के बीच में है तो आपको अपने आप में थोड़ी समझदारी लाने की जरूरत है। माना कि आप अपने भाई से प्‍यार करती हैं, लेकिन यह प्‍यार आपके व्‍यवहार में झलकना चाहिए।

अगर आपका योग 36 से 48 के बीच में हैं तो इसका मतलब है कि आप अपने भाई का ख्‍याल तो बहुत रखती हैं, लेकिन कभी-कभी बचपन की तरह उससे लड़ने के लिए तैयार रहती हैं।

अगर आपका योग 48 से 58 के बीच है तो आपका भाई बहुत भाग्‍यशाली है, जिसे आप जैसी बहन मिली। आपका प्‍यार अपने भाई के प्रति कभी कम नहीं होगा।

अगर आपका योग 58 से 64 के बीच में है तो आप दुनिया की उन बहनों में शामिल हैं, जो अपने भाई पर माँ-सी ममता लुटाती हैं, गुरु-सा ज्ञान देती हैं और दोस्‍त जैसी शरारतें करती हैं।