शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. राजस्थान
Written By WD

मिलिए नरेन्द्र मोदी के डुप्लीकेट से...

मुकेश बिवाल

मिलिए नरेन्द्र मोदी के डुप्लीकेट से... -
जयपुर। विधानसभा चुनाव के दौरान चार राज्यों में नरेन्द्र मोदी का जादू यूं लोगों के सिर चढ़कर खूब बोला, लेकिन यदि कहीं मोदी का डुप्लीकेट या यूं कहें की उनकी शक्ल से मिलता-जुलता चेहरा नजर आ जाए तो वह भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेता है।
KANAK MEDIA

...और संयोग देखिए ये भी मोदी हैं। हाल ही में राजस्थान के पाली जिले से सोजत निवासी मदन भाई मोदी जब भाजपा के जयपुर स्थित कार्यालय के बाहर आए तो लोगों ने नरेन्द्र मोदी के समर्थन में नारे लगाए साथ ही उन्हें डुप्लीकेट नरेन्द्र भाई मोदी कहना शुरू कर दिया। इस सबसे मदन भाई भी काफी खुश हैं।

अगले पेज पर देखें... चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस विधायक की सफाई


KANAK MEDIA
सिविल लाइंस विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और वर्तमान विधायक प्रतापसिंह खाचरियावास कहना है की क्षेत्र में कोई बड़ा काम नही है, जो बाकी रह गया हो जबकि विपक्ष मेरे खिलाफ भू-माफियाओं को संरक्षण देकर कब्जे करवाने का आरोप लगा रहा है। ये आरोप सरासर गलत हैं क्योंकि मुझे सदन के सर्वश्रेष्ठ विधायक का सम्मान दिया जाना तथा मेरे खिलाफ एक भी मुकदमा नहीं होना इस बात को साबित करता है।

और क्या कहते हैं भाजपा प्रत्याशी इस बारे में.... पढ़ें अगले पेज पर...


KANAK MEDIA
अरुण चतुर्वेदी पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओर वर्तमान सिविल लाइंस विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी का कहना है कि सिविल लाइंस में आधे से ज्यादा एरिया पूरी तरह पिछड़ा हुआ तथा अविकसित है और तो ओर कांग्रेस उम्मीदवार प्रतापसिंह का सुबोध कॉलेज के फर्स्ट ईयर में एडमिशन भी मैंने ही करवाया था। वे हमसे ही राजनीति करना सीखे हैं।

अगले पेज पर देखें... टैक्सी यूनियन की मतदान जागरूकता रैली....


KANAK MEDIA
जयपुर में टैक्सी यूनियन की ओर से मतदान को लेकर 'मतदान जागरूकता रैली' निकाली गई और लोगों से अधिकाधिक संख्‍या में मतदान करने की अपील की गई।