बीकानेर। जिले में सात विधानसभा क्षेत्र में मतदान करवाने के लिए दो दिनों में 1436 मतदान दल अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गए। साथ ही शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 55 केन्द्रीय अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं।
मतदान नियुक्ति प्रकोष्ठ के प्रभारी पीसी मावर ने बताया कि शनिवार को डूंगर कॉलेज से बीकानेर पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और नोखा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के और महारानी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय से बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान दल अंतिम प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए।
उन्होंने बताया कि इनमें बीकानेर पश्चिम के 180 मतदान दल, बीकानेर पूर्व के 197 मतदान दल और नोखा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 216 मतदान दल शामिल हैं। मावर ने बताया कि बताया कि शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ विधान निर्वाचन क्षेत्र में 209 मतदान दल व लूणकरनसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 203, खाजूवाला में 194 और कोलायत विधान निर्वाचन क्षेत्र में 237 मतदान दल रवाना हुए थे।
55 केन्द्रीय अर्धसैनिक बल तैनात : जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 55 केन्द्रीय अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। यह बल 108 बूथों को कवर करेंगे। इसके अलावा मतदान की वीडियोग्राफी करवाने के लिए 140 वीडियोग्राफर मतदान केन्द्रों पर लगाए गए हैं। साथ ही 120 माईक्रा ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं। (कनक मीडिया)