• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. राजस्थान
Written By भाषा
Last Modified: जोधपुर , मंगलवार, 26 नवंबर 2013 (15:16 IST)

सड़क हादसे में उम्मीदवार की मौत

सड़क हादसे में उम्मीदवार की मौत -
WD
जोधपुर। पचपडरा के निकट एक सड़क हादसे में राजस्थान विधानसभा चुनाव में नेशनल पीपुल्स पार्टी के एक उम्मीदवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने बताया कि बारमेड़ जिले के गुडामलानी विधानसभा क्षेत्र से नेशनल पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार नरेन्द्र कुमार देवासी और चार अन्य की सोमवार रात उस समय मृत्यु हो गई जब उनका वाहन सामने से आ रहे ट्रक से सीधे टकरा गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दो घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि घायलों में से एक की मौत जोधपुर अस्पताल में हो गई। दूसरे घायल की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। (भाषा)