• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. राजस्थान
Written By WD

वसुंधरा ने किया रोजगार और बिजली का वादा

-मुकेश बिवाल

वसुंधरा ने किया रोजगार और बिजली का वादा -
KANAK MEDIA
झालावाड़। राजस्थान की पूर्व मुख्‍यमंत्री और भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने अपनी अंतिम चुनाव सभा में खानपुर में कहा कि यदि आप भाजपा को जिताएंगे तो 15 लाख लोगों को नौकरियां दी जाएंगी साथ ही राज्य में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी।

यहां पार्टी प्रत्याशी नरेन्द्र नागर के समर्थन में ली सभा में वसुंधरा ने लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि मैंने 4 अप्रैल से चुनावी अभियान की शुरुआत की थी और उसका अंतिम दिन है।
KANAK MEDIA

उन्होंने लोगों से कहा कि यह मानें कि आप नागर को नहीं मुझे वोट दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि वसुंधरा स्वयं झालावाड़ा जिले की झालरापाटन सीट से चुनाव लड़ रही हैं। उनके सामने कांग्रेस ने मीनाक्षी चंद्रावत को उतारा है।