मिलिए नरेन्द्र मोदी के डुप्लीकेट से...
मुकेश बिवाल
जयपुर। विधानसभा चुनाव के दौरान चार राज्यों में नरेन्द्र मोदी का जादू यूं लोगों के सिर चढ़कर खूब बोला, लेकिन यदि कहीं मोदी का डुप्लीकेट या यूं कहें की उनकी शक्ल से मिलता-जुलता चेहरा नजर आ जाए तो वह भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेता है। ...
और संयोग देखिए ये भी मोदी हैं। हाल ही में राजस्थान के पाली जिले से सोजत निवासी मदन भाई मोदी जब भाजपा के जयपुर स्थित कार्यालय के बाहर आए तो लोगों ने नरेन्द्र मोदी के समर्थन में नारे लगाए साथ ही उन्हें डुप्लीकेट नरेन्द्र भाई मोदी कहना शुरू कर दिया। इस सबसे मदन भाई भी काफी खुश हैं।
अगले पेज पर देखें... चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस विधायक की सफाई
सिविल लाइंस विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और वर्तमान विधायक प्रतापसिंह खाचरियावास कहना है की क्षेत्र में कोई बड़ा काम नही है, जो बाकी रह गया हो जबकि विपक्ष मेरे खिलाफ भू-माफियाओं को संरक्षण देकर कब्जे करवाने का आरोप लगा रहा है। ये आरोप सरासर गलत हैं क्योंकि मुझे सदन के सर्वश्रेष्ठ विधायक का सम्मान दिया जाना तथा मेरे खिलाफ एक भी मुकदमा नहीं होना इस बात को साबित करता है। और क्या कहते हैं भाजपा प्रत्याशी इस बारे में.... पढ़ें अगले पेज पर...