• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव
  4. »
  5. राजस्थान
Written By ND

भाजपा की ढाल बने कर्नल बैंसला

भाजपा की ढाल बने कर्नल बैंसला -
जयपुर। भरतपुर संभाग में गुर्जर वोटों में सेंध लगाने के लिए अब भाजपा ने गुर्जरों के नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पर दाव खेला है। चुनाव के आखिरी दौर में बैंसला को ढाल बनाकर भाजपा ने गुर्जर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की है। गुर्जर नेता कर्नल किरोडी सिंह बैंसला भी मंगलवार को सारे गिले-शिकवे भूलकर भाजपा के समर्थन में आ खड़े हुए।

गुर्जर समाज के नाम एक खुला पत्र जारी कर बैंसला ने भाजपा को विजयी बनाने की अपील की है। पत्र में बैंसला भाजपा व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की शान में जमकर कसीदे पढ़े। गुर्जरों सहित चार अन्य जातियों के आरक्षण के लिए बनाए गए कानून का हवाला देते हुए बैंसला ने भाजपा को गुर्जरों की हितैषी पार्टी करार दिया।

राजस्थान के कई गुर्जर नेताओं को बैंसला का इस तरह खुलकर भाजपा के समर्थन में आना नागवार गुजर रहा है। हिंडौली विधानसभा क्षेत्र से लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे भाजपा से निलंबित विधायक प्रह्लाद गुंजल ने बैंसला को भाजपा का जरखरीद गुलाम बताया है। गुंजल ने बताया कि बैंसला के इस फैसले का गुर्जर समाज में उल्टा असर होगा।