ममता आज रेल बजट पेश करेंगी
रेलमंत्री ममता बेनर्जी शुक्रवार को संसद में रेल बजट पेश करने जा रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वे भी पूर्व रेलमंत्री लालू यादव की तरह लोक-लुभावन बजट पेश करेंगी।बजट में आम आदमी का खयाल रखने का संकेत ममता बनर्जी की बुधवार को की गई उस टिप्पणी से भी मिलता है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनका रेल बजट एक जनोन्मुखी बजट होगा, यह एक सीधा-सादा और जनता का बजट होगा।उन्होंने कहा कि बजट से अपेक्षाएँ काफी ज्यादा हैं और साथ ही कहा कि उन्हें इस पर काम करने के लिए महज 15 दिन का समय मिला है। बजट में गरीब रथ जैसी कुछ और ट्रेनें चलाने की घोषणा किए जाने की उम्मीद है। हालाँकि इनका नाम गरीब रथ के बजाय कुछ और हो सकता है और इस तरह की ट्रेनों में गैर वातानुकूलित डिब्बे भी जोड़े जा सकते हैं।ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चलें और साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था हो, बजट में इस पर खास ध्यान दिए जाने की उम्मीद है। ममता अपने बजट में समर्पित माल ढुलाई कॉरिडोर के काम को गति देने के लिए कुछ घोषणा कर सकती हैं।उम्मीद है कि ममता रेल बुकिंग को पाँच दिन से घटाकर वापस एक दिन पहले कर सकती हैं। प्लेटफॉर्म पर सस्ती दरों पर खाना, इंटरनेट बुकिंग पर लिया जाने वाला अतिरक्ति शुल्क हटाने, सुरक्षा और सफाई पर खर्च बढ़ाने जैसे कई लोक कल्याणकारी फैसले भी हो सकते हैं।