बहन ने लगाए सिद्धू पर बड़े आरोप, कहा- पैसों के लिए मां को छोड़ा
चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू उस समय मुश्किल में पड़ गए जब उनकी बड़ी सुमन तूर ने उन पर अपनी मां को बुढ़ापे में 'पैसे की खातिर' छोड़ने का आरोप लगाया।
अमेरिका में रहने वाली सुमन तूर ने सिद्धू को 'क्रूर इंसान' बताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। सुमन ने कहा कि 1986 में पिता की मृत्यु के बाद सिद्धू अपनी बूढ़ी मां को छोड़ दिया। बाद में 1989 में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक बेसहारा महिला के रूप में उनकी मृत्यु हो गई।
सुमन ने कहा कि हमने बहुत कठिन समय देखा है। मेरी मां चार महीने से अस्पताल में थीं। मैं जो कुछ भी दावा कर रही हूं मेरे पास उसके दस्तावेजी सबूत हैं। उन्होंने सिद्धू को कई मैसेज भेजे कि उससे बात कर ले, लेकिन भाई ने उसे ब्लाक कर दिया
सुमन ने कहा कि जो सिद्धू अपने परिवार का नहीं हुआ वो किसी और का क्या होगा? सिद्धू ने पैसे के पीछे मां को लावारिस कर दिया। भले ही सिद्धू ने करोड़ों कमाए हों, पर वह परिवार का न हो सका।
उल्लेखनीय है कि चरणजीत सिंह चन्नी के साथ ही सिद्धू भी पंजाब में कांग्रेस की ओर से सीएम उम्मीद्वार की दौड़ में बने हुए हैं। पार्टी ने उन्हें अमृतसर ईस्ट से चुनाव मैदान में उतारा है। हालांकि इस मामले में अभी तक सिद्धू या उनके पक्ष से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।