Last Modified: फरीदकोट ,
गुरुवार, 19 जनवरी 2012 (01:12 IST)
चुनाव में कांग्रेस ने किए कई वादे
पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने कृषि क्षेत्र के लिए नि:शुल्क बिजली का वादा किया और कहा कि अगर 30 जनवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों में वह सत्ता में आते हैं तो गरीबों को सब्सिडी पर ‘आटा-दाल’ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस वापस सत्ता में आती है तो यह मालवा क्षेत्र में तीन कैंसर अस्पताल, छह मेडिकल कॉलेज और छह नशा मुक्ति केंद्रों की स्थापना करेगी।
यहां एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए अमरिंदर ने लोगों से पूछा कि वे वर्ष 2007 से 2012 के बीच अकाली-भाजपा सरकार के शासन और 2002 से 2007 के बीच कांग्रेस शासन की तुलना करें।
उन्होंने लोगों से अपील की, ‘आप बेहतर आकलन कर सकते हैं और आपको सही फैसला करने का वक्त आ गया है।’ अकाली-भाजपा सरकार पर हर क्षेत्र में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल से पूछा कि वे बताएं कि उन्होंने कौन सा विकास किया और कब किया।
अमरिंदर ने कहा कि अखबारों में दिखाए गए बुलेट ट्रेन जापान के हैं और गगनचुंबी इमारतें अमेरिका के मैनहट्टन की हैं। अमरिंदर ने कहा, ‘बताइए पंजाब में कहां बुलेट ट्रेन चल रही है और विज्ञापन में जो गगनचुंबी इमारतें दिखाई गई हैं, वे कहां खड़ी हैं।’
उन्होंने आरोप लगाया कि अकाली ‘झूठ’ फैला रहे हैं और लोगों से कह रहे हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो ‘आटा-दाल’ योजना और किसानों को नि:शुल्क बिजली बंद कर देगी। उन्होंने कहा कि ‘आटा-दाल’ योजना में और सुधार किया जाएगा और गरीबों को ज्यादा सब्सिडी दी जाएगी।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के लिए नि:शुल्क बिजली योजना की शुरुआत की थी और इसे वापस लेने का सवाल नहीं है क्योंकि राज्य किसानों को उनकी फसल की वाजिब कीमत दिलाने को प्रतिबद्ध है। (भाषा)