• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. प्रो कबड्डी लीग 2022
  4. Jaipur Pink Panthers proved to be a better side against Patna Pirates
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 (11:58 IST)

अर्जुन देसवाल ने पटना पाइरेट्स पर जयपुर पिंक पैंथर्स को 35-30 से शानदार जीत दिलायी

अर्जुन देसवाल ने पटना पाइरेट्स पर जयपुर पिंक पैंथर्स को 35-30 से शानदार जीत दिलायी - Jaipur Pink Panthers proved to be a better side against Patna Pirates
बेंगलुरु: अर्जुन देशवाल के शानदार प्रदर्शन से जयपुर पिंक पैंथर्स ने रविवार को यहां प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स पर 35-30 से जीत दर्ज की।

देशवाल ने 17 अंक बटोरे, जबकि रोहित गुलिया 11 अंकों के साथ पटना के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में उभरे।
मैच की शुरुआत में पटना की टीम 6-3 से आगे थी लेकिन जयपुर ने वापसी करते हुए मध्यांतर तक अपनी बढ़त 18-14 कर ली।

दूसरे हाफ में पटना के ऑल आउट होने से टीम की बढ़त 27-17 की हो गई। पटना ने हालांकि वापसी की कोशिश की लेकिन टीम हार के अंतर को ही कम कर सकी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
मैथ्यू वेड ने नहीं लेने दिया वुड को कैच, आकाश चोपड़ा ने कहा, 'अब कहां गई खेल भावना, अंग्रेजो' (Video)