प्रो कबड्डी लीग में लगातार हुए दो टाई मैच, दर्शक हुए रोमांचित
बेंगलुरु: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के नौवें सत्र में शनिवार को खेले गये दोनों मुकाबले बराबरी पर छूटे। शाम के पहले मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने पुणेरी पलटन को 34-34 की बराबरी पर रोका जबकि गुजरात जायंट्स ने आखिरी पांच मिनट में शानदार खेल दिखाते हुए तमिल थलाइवाज के साथ 31-31 से मुकाबला ड्रॉ खेला।
मोहित गोयत (आठ अंक) और असलम इनामदार (सात अंक) के शानदार प्रदर्शन से पुणेरी पलटन ने पहले हाफ में सात अंकों की बढ़त हासिल की, लेकिन दूसरे हाफ में रेडर सचिन (आठ अंक) के प्रयासों से पटना पाइरेट्स ने शानदार वापसी की मैच ड्रॉ कराकर तीन अंक हासिल किया।
रोहित गुलिया ने पटना के लिए छह अंक जुटाये।दूसरे रोमांचक मुकाबले में गुजरात जायंट्स की टीम शुरुआती हाफ में 18-16 से आगे थी लेकिन तमिल थलाइवाज की टीम ने मैच के 35वें मिनट में चार अंक की बढ़त हासिल कर ली थी।
गुजरात जायंट्स की टीम हालांकि वापसी करते हुए मुकाबला बराबरी पर खत्म करने में सफल रही। गुजरात के रेडर राकेश ने मैच में सबसे ज्यादा 13 अंक बटोरे जबकि नरेन्द्र (10 अंक) तमिल थलाइवाज के शीर्ष स्कोरर रहे।
(भाषा)