• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Aakash Chopra mocks England team after Wades blocks Wood going for caught & Bold
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 (12:19 IST)

मैथ्यू वेड ने नहीं लेने दिया वुड को कैच, आकाश चोपड़ा ने कहा, 'अब कहां गई खेल भावना, अंग्रेजो' (Video)

मैथ्यू वेड ने नहीं लेने दिया वुड को कैच, आकाश चोपड़ा ने कहा, 'अब कहां गई खेल भावना, अंग्रेजो' (Video) - Aakash Chopra mocks England team after Wades blocks Wood going for caught & Bold
हाल ही में दीप्ति शर्मा के मांकड़िग रनआउट से इंग्लैंड और इंग्लैंड की मीडिया ने खासा बवाल मचाया था। उस वक्त खेल भावना की खासी चर्चा हुई थी।

कल इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया से हुए मैच में एक अहम मोड़ पर ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को कैच नहीं लेने दिया।

गेंद हवा में गई और वेड के सिर के ऊपर लहराती रही। लेकिन मार्क वुड उस गेंद को पकड़ नहीं पाए क्योंकि वेड ने उन्हें गेंद तक पहुंचने ही नहीं दिया।

इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि खेल भावना के झंडाबंदार इंग्लैंड के हमारे साथियों को अब क्या हो गया है।
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने अपने दो सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स की मदद से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी। हालांकि 250 रनों की ओर बढ़ रही इंग्लैंड टीम सिर्फ 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना पाई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर के शानदार 73 रनों की बदौलत 200 रन बनाए, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोए और मैच 8 विकेट से हार गई।
 
ये भी पढ़ें
धोनी के बाद रांची में खेलने वाले दूसरे स्थानीय क्रिकेटर बने ईशान, 7 छक्कों से बांधा समा