Pro Kabaddi League: गुजरात को टाइटंस पर मिली बड़ी जीत, 40-22 से जीता मैच
बेंगलुरू:गुजरात जाएंट्स टीम छह मैचों के बाद आखिरकार जीत की पटरी पर लौट आई है। उसने वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 48वें मुकाबले में मंगलवार को तेलुगू टाइटंस को 40-22 से हरा दिया। टाइटंस को इस सीजन में अभी भी जीत का इंतजार है।
दोनों का यह आठवां मैच था। गुजरात की जीत में एचएस राकेश (16 अंक) की अहम भूमिका रही। साथ ही उसके डिफेंस ने कुल 13 अंक लेते हुए अपनी टीम को जीत की पटरी पर वापसी कराई।
![](https://wd-image.webdunia.com/image-conversion/process-aws.php?url=https://embed.kooapp.com/dolon.png?id=8a7d8479-f7c6-419d-a721-3a82628c86b2&w=&h=&outtype=webp)
टाइटंस की यह इस सीजन की छठी हार है। उसके हिस्से दो टाई भी हैं। टाइटंस के लिए रजनीश (12 अंक) ने सुपर-10 पूरा किया लेकिन डिफेंस की नाकामी उसे भारी पड़ गई। टाइटंस के डिफेंस को पूरे मैच में सिर्फ पांच अंक मिले।
(वार्ता)