महाकुंभ की वायरल मोनालिसा, प्रसिद्धि का उल्टा चक्र ऐसा चला कि घर लौटने पर हुई मजबूर
महाकुंभ में कत्थई आंखों वाली एक लड़की रातों-रात वायरल हो गई। एक साधारण-सी लड़की, जो माला बेचती थी, रातोंरात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई। लेकिन इस अचानक मिली प्रसिद्धि ने उसकी जिंदगी को एक नए मोड़ पर ला खड़ा किया। यह कहानी है इंदौर के पास महेश्वर की मोनालिसा की। जी हां, मोनालिसा यही नाम बताया उसने पूछे जाने पर।
कैसे बानी सोशल मीडिया सेंसेशन?
प्रसिद्धि के साइड इफेक्ट्स:
लेकिन अचानक मिली इस लाइम लाइट ने मोनालिसा की साधारण और सरल जिंदगी को पेचीदा बना दिया। लोगों की भीड़ उसका पीछा करने लगी। लोग जबरदस्ती उसके साथ फोटो खिंचवाने और वीडियो बनाने की जिद करने लगे, जिससे वह डरने लगी थी। उसे कई धमकियां भी मिलीं। हद तो तब हो गई जब लोग उसे उठाकर ले जाने की धमकियां देने लगे।
सुरक्षा की गुहार:-
आखिरकार मोनालिसा ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई। उसने बताया था कि वह लोगों की भीड़ से परेशान है और उसे सुरक्षा चाहिए।
मोनालीसा की घर वापसी:
छीना रोजगार:
एक साधारण सी लड़की जो कुंभ मेले में रोजगार की तलाश में आई थी। जिसे उम्मीद थी कि महाकुंभ में रुद्राक्ष की माल बेचकर उसे थोड़ी आमदनी होगी। लेकिन लोगों की भीड़ ने उसकी कत्थई आंखों और चेहरे को अपने कमरे में कैद करने के लिए जो पागलपन दिखा उसने इस लड़की का कुंभ में रहना मुहाल कर दिया। लोग माला खरीदने नहीं बल्कि सेल्फी लेने आने लगे।
कहां से आई थी मोनालिसा?
जब किसी ने उससे यह सवाल किया कि वह कहां से आई है तो उसने बताया कि वह इंदौर की रहने वाली है और अपने परिवार के साथ महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचकर कुछ पैसे कमाने आई है। हालांकि बाद में यह पता चला कि वह इंदौर के पास महेश्वर की रहने वाली है। कुंभ के मेले में यह लड़की अपने परिवार के साथ घूम-घूम कर माला बेचने के लिए आई थीं। आसपास के लोगों का जय श्री महाकाल कहकर अभिवादन करती इस लड़की की आंखों में न जाने कौन-सा आकर्षण था कि लाखों की भीड़ इसकी तरफ आकर्षित हुई लेकिन इसी आकर्षण की वजह से इसे कुंभ का मेला छोड़कर जाना पड़ रहा है। हालांकि बताया जा रहा है कि फिलहाल इसने किन्नर अखाडा में शरण ले रखी है।
ALSO READ: हर्षा रिछारिया से पहले चकाचौंध छोड़ अध्यात्म की राह पर निकलीं ये मशहूर एक्ट्रेसेस, संन्यास को बनाया जीवन