गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. कुंभ मेला
  2. प्रयागराज कुंभ मेला 2025
  3. प्रयागराज कुंभ मेला न्यूज
  4. 11 high speed FRP boats worth Rs 2.2 crore for the safety of devotees in Maha Kumbh 2025
Last Updated :प्रयागराज , गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 (16:29 IST)

Maha Kumbh 2025: श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 2.2 करोड़ की 11 हाईस्पीड एफआरपी बोट होगी तैनात

सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत करने की योजना

Maha Kumbh 2025: श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 2.2 करोड़ की 11 हाईस्पीड एफआरपी बोट होगी तैनात - 11 high speed FRP boats worth Rs 2.2 crore for the safety of devotees in Maha Kumbh 2025
Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ 2025 (Mahakumbh 2025) में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। इसके तहत संगम क्षेत्र में स्नान करने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 2.2 करोड़ रुपए की लागत से हाईस्पीड एफआरपी बोट (high speed FRP boat) खरीदी जाएंगी। इन बोटों का उद्देश्य संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की निगरानी रखना और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करना है।ALSO READ: Mahakumbh 2025: क्या होता है कुम्भ में शाही स्नान का महत्व, जानिए 12 साल बाद होने वाले स्नान पर्व आयोजन से जुड़ी सभी जानकारी
 
सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत करने की योजना : उत्तरप्रदेश सरकार और प्रशासन ने इस बार महाकुम्भ के दौरान सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत करने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत 11 हाईस्पीड एफआरपी बोटों की खरीद की जाएगी, जो कि पूरी तरह से तैयार और सुरक्षा मानकों के अनुरूप होंगी। इन बोटों का उपयोग न केवल सुरक्षाकर्मियों द्वारा किया जाएगा बल्कि ये बोट जल पुलिस और अन्य आपातकालीन सेवाओं के लिए भी सहायक होंगी।ALSO READ: Prayagraj: महाकुम्भ में रेलवे स्टेशनों पर 10 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी उद्घोषणा
 
अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी : इन बोटों में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी, जो जल में त्वरित गति से इमरजेंसी में मदद कर सकेंगी। साथ ही, इनका उपयोग संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ को नियंत्रित करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी किया जाएगा।ALSO READ: kumbh mela 2025: कब से शुरू होगा प्रयागराज महाकुंभ मेला, पढ़ें ऐतिहासिक जानकारी
 
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इन उपायों से श्रद्धालुओं की सुरक्षा में काफी सुधार होगा जिससे उनका महाकुम्भ अनुभव सुरक्षित और आरामदायक रहेगा। महाकुम्भ 2025 के दौरान एक साथ लाखों लोग संगम में स्नान करने आते हैं इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह कदम बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta