Maha Kumbh 2025: श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 2.2 करोड़ की 11 हाईस्पीड एफआरपी बोट होगी तैनात
सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत करने की योजना
सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत करने की योजना : उत्तरप्रदेश सरकार और प्रशासन ने इस बार महाकुम्भ के दौरान सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत करने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत 11 हाईस्पीड एफआरपी बोटों की खरीद की जाएगी, जो कि पूरी तरह से तैयार और सुरक्षा मानकों के अनुरूप होंगी। इन बोटों का उपयोग न केवल सुरक्षाकर्मियों द्वारा किया जाएगा बल्कि ये बोट जल पुलिस और अन्य आपातकालीन सेवाओं के लिए भी सहायक होंगी।
ALSO READ: Prayagraj: महाकुम्भ में रेलवे स्टेशनों पर 10 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी उद्घोषणा
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इन उपायों से श्रद्धालुओं की सुरक्षा में काफी सुधार होगा जिससे उनका महाकुम्भ अनुभव सुरक्षित और आरामदायक रहेगा। महाकुम्भ 2025 के दौरान एक साथ लाखों लोग संगम में स्नान करने आते हैं इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह कदम बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा।
Edited by: Ravindra Gupta