रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. प्रयागराज कुंभ मेला 2019
  3. कुंभ समाचार
  4. Fire at Prayagraj Kumbh Mela
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 फ़रवरी 2019 (11:01 IST)

प्रयागराज कुंभ में फिर लगी आग, बाल-बाल बचे बिहार के राज्यपाल, मोबाइल व चश्मा जलकर हुआ खाक

प्रयागराज कुंभ में फिर लगी आग, बाल-बाल बचे बिहार के राज्यपाल, मोबाइल व चश्मा जलकर हुआ खाक - Fire at Prayagraj Kumbh Mela
प्रयागराज कुंभ मेले में मंगलवार देर रात बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के कैंप में आग लग गई। आग लगने के बाद भगदड़ मच गई। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। दमकल की गाड़ियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। इस आग में राज्यपाल लालजी टंडन का मोबाइल, चश्मा, घड़ी सहित दूसरा सामान जलकर राख हो गया।

खबरों के अनुसार कुंभ में सेक्टर बीस के अरैल इलाके स्थित त्रिवेणी टेंट सिटी में रात के ढाई बजे के करीब आग लगी थी। बताया जा रहा कि इसी टेंट में लालजी टंडन रुके हुए थे। जब आग लगी उस समय गवर्नर लालजी टंडन गहरी नींद में सो रहे थे।

आग में बिहार के राज्यपाल टंडन का मोबाइल, चश्मा, घड़ी व दूसरे सामान जलकर खाक हो गए। सुरक्षाकर्मियों ने लालजी टंडन को सुरक्षित कैंप से बाहर निकालकर रात करीब साढ़े तीन बजे सर्किट हाउस में शिफ्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी।

इससे पहले भी उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के टेंट में आग लगी थी। कुंभ के सेक्टर 15 में योगी के नाथ संप्रदाय का टेंट लगा हुआ है।
ये भी पढ़ें
14 फरवरी को महानंदा नवमी, जानिए कैसे करें व्रत और कैसे पाएं दरिद्रता से मुक्ति