Cmaliyal Mela, Baba Dalip Singh Manhas, India Pakistan border, Indian Army, Pakistani army
Written By
चमलियाल मेला : जहां दुश्मन भी गले मिलते हैं...
बंटवारे के 69 सालों से चली आ रही परंपरा का निर्वाह करते हुए पाकिस्तान व भारतीय सेनाओं के जवानों ने चमलियाल सीमा चौकी स्थित बाबा दिलीप सिंह मन्हास की दरगाह पर पर ‘शक्कर’ और ‘शर्बत’ का वितरण किया।
जम्मू से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर रामगढ़ सेक्टर में स्थित बाबा चमलियाल की दरगाह पर बाबा मन्हास की याद में मेला भरता है, जहां सीमा का बंधन टूट जाता है। सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक बाबा की दरगाह पर एक बार फिर अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब दुश्मन समझे जाने वाले दो देश भारत और पाकिस्तान के लोग एक-दूसरे के गले मिले।