गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. Paris Olympics kick starts with chaotic Argentina vs Morocco clash
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 25 जुलाई 2024 (18:25 IST)

विश्व विजेता अर्जेंटीना की टीम पर मोरोक्को से हार के बाद फेंके गए पटाखे

विश्व विजेता अर्जेंटीना की टीम पर मोरोक्को से हार के बाद फेंके गए पटाखे - Paris Olympics kick starts with chaotic Argentina vs Morocco clash
विश्व विजेता अर्जेंटीना की टीम के ओलंपिक अभियान की शुरुआत विवाद से हुई है। अर्जेंटीना की टीम को मोरोक्को की टीम से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में एक गोल विवादास्पद रहा लेकिन असल दिक्कत इसके बाद हुई।

मैच खत्म होने के बाद  अर्जेंटीना की टीम पर दर्शकों द्वारा जलते हुए पटाखे फेंके गए। इससे पेरिस में आयोजित होने वाले ओलंपिक पर सुरक्षा के सवाल और बढ़ गए। गौरतलब है कि फुटबॉल के मुकाबले उद्घाटन समारोह से पहले शुरु हो गए और यह पेरिस ओलंपिक का किसी भी खेल का पहला मुकाबला था जो विवादों से भरपूर रहा।

इसके बाद हुए अन्य मुकाबलों में स्पेन ने उज्बेकिस्तान को 2-1 से हराया। न्यूजीलैंड ने इस ही अंतर से गयाना को हराया। इराक ने भी इस ही अंतर से यूक्रेन को हराया। वहीं जापान ने पेरागुए को 5-0 से रौंदा। मेजबान फ्रांस ने अमेरिका को 3-0 से हराया। तो बहुचर्चित टीम इजरायल ने 1-1 से अपना मैच माली से ड्रॉ खेला।
ये भी पढ़ें
INDvsSL सीरीज से पहले अब यह लंकाई तेज गेंदबाज भी बाहर, चिंता में कप्तान