लंदन ओलिंपिक में शामिल होंगी मिशेल ओबामा
अमेरिका की प्रथम महिला, मिशेल ओबामा इस सप्ताह शुरू हो रहे ग्रीष्मकालीन ओलिंपिक में भाग लेने के लिए लंदन की यात्रा पर जा रही हैं। उन्हें उम्मीद है कि लंदन यात्रा के दौरान वे अपने ‘लेट्स मूव’ पहल के तहत ज्यादा से ज्यादा बच्चों को क्रियाशील रहने की प्रेरणा दे पाएंगी।प्रथम महिला ने सम्मेलन में कहा कि अपने देश के प्रतिनिधियों का प्रतिनिधित्व करना और लंदन की यात्रा करना सच में किसी सपने के सच होने के समान है। मिशेल लंदन ओलंपिक के लिए अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व करेंगी।वे कहती हैं कि जब मैं बहुत छोटी थी तब मैं ओलिंपिक को टीवी पर देखती थी। मिशेल ने बताया कि इस यात्रा के तहत ही उनकी ‘लेट्स मूव’ की पहल भी जारी रहेगी, जिसके तहत वे बचपन में मोटापे की समस्या को लेकर काम कर रही हैं।अपने लंदन प्रवास के दौरान अमेरिका की प्रथम महिला ब्रिटेन की महारानी द्वारा आयोजित भोज में शामिल होंगी, जहां वे अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की प्रमुख के रूप में भाग लेंगी। साथ ही वे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की पत्नी सामंथा कैमरन से भी मुलाकात करेंगी।उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रोड्स ने बताया कि हालांकि यह यात्रा ओलिंपिक के लिए है, लेकिन यह भी सत्य है कि ये यात्रा न केवल अमेरिका और ब्रिटेन के आपसी संबंधों, सहयोगात्मक रवैये को मजबूती देगी, बल्कि दोनों देशों के लोगों के बीच भी गहरे संबंध बनाएगी। (भाषा)