• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. लंदन ओलिम्पिक 2012
  4. »
  5. ओलिम्पिक समाचार
Written By भाषा

मेरा सपना पोडियम पर पहुंचना-भूपति

मेरा सपना पोडियम पर पहुंचना-भूपति -
FILE
भारत के चोटी के टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने ओलिम्पिक को ग्रैंड स्लैम से अधिक कड़ा और बेहतर करार देते हुए कहा कि उनका सपना लंदन खेलों में पोडियम पर पहुंचना है, क्योंकि यह उनके आखिरी ओलिम्पिक खेल हो सकते हैं।

चयन विवाद के कारण चर्चा में रहे भूपति ओलिम्पिक के पुरुष युगल में रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाएंगे। उन्होंने ओलिम्पिक खेलगांव में खास बातचीत में कहा, मेरा सपना पोडियम पर पहुंचना है। यह मेरे साथ सबसे अच्छी बात होगी।

अपने पांचवें ओलिम्पिक की तैयारियों में जुटे भूपति ने स्वीकार किया कि ओलिम्पिक में पदक हासिल करना ग्रैंड स्लैम जीतने से ज्यादा मुश्किल है। उन्होंने कहा, यह इस पर निर्भर करता है कि हम कैसे खेलते हैं।

प्रत्येक की तरह हमारी जीत की भी अच्छी संभावना है। प्रतियोगिता में 20 से 25 मजबूत टीमें भाग ले रही हैं और पोडियम पर पहुंचने के लिए हमें चार मैच जीतने होंगे। हम एक बार एक मैच पर ध्यान देंगे। अब तक 12 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले भूपति ने कहा, लेकिन मैं आपको बता दूं कि यहां मुकाबला कड़ा होगा।

ग्रैंड स्लैम से अधिक कड़ा और बेहतर, क्योंकि सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं। यहां तक कि चोटी के एकल खिलाड़ी भी युगल में खेल रहे हैं, लेकिन मैं दूसरों को लेकर परेशान नहीं हूं, क्योंकि मैं और बोपन्ना केवल अपने मैचों पर ध्यान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, विम्‍बलडन और अन्य ग्रैंड स्लैम हर साल होते हैं। एक ग्रैंड स्लैम जीतने या हारने के बाद हम अगले की तैयारी शुरू कर देते हैं, लेकिन ओलिम्पिक चार साल में एक बार आता है और यह पूरी तरह से अलग तरह की प्रतियोगिता है।

भूपति ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो जब मैंने करियर की शुरुआत की थी तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं लगातार पांच ओलिम्पिक में खेलूंगा। यह मेरे लिए खास पल है। मेरा करियर काफी लंबा और सफल रहा है। उम्मीद है कि मेरा पांचवां ओलिम्पिक मेरे करियर में नई उपलब्धि जोड़ जाएगा।

इस युगल विशेषज्ञ से पूछा गया कि क्या वह रियो डि जेनेरियो में होने वाले अगले ओलिम्पिक में खेलने के बारे में सोच रहे हैं तो उन्होंने हंसते हुए कहा, चार साल पहले बीजिंग में भी मुझसे यही सवाल किया था, तब भी मैं हंसा था और आज भी मेरा जवाब हंसी ही है।

मैं साल दर साल के आधार पर खेल रहा हूं। भूपति आखिर बोल्ट से क्यों मिलना चाहते हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा, बोल्ट इंसान के सर्वश्रेष्ठ प्रयासों की अगुवाई करते है। वे इस ग्रह के सर्वश्रेष्ठ धावक हैं और वे अभी तक पाक साफ हैं। (भाषा)