• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. लंदन ओलिम्पिक 2012
  4. »
  5. ओलिम्पिक समाचार
Written By वार्ता
Last Updated :कार्ल्सबैड (अमेरिका) , मंगलवार, 24 जुलाई 2012 (14:56 IST)

चिबुलकोवा ने जीता खिताब

चिबुलकोवा ने जीता खिताब -
दूसरी वरीयता प्राप्त स्लोवाकिया की डोमिनिका चिबुलकोवा के टाप सीड फ्रांस की मारियन बार्तोली को रविवार को यहां 6-।, 7-5 से हराकर कार्ल्सबैड ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

चिबुलकोवा ने विश्व की दसवें नंबर की खिलाड़ी बार्तोली के खिलाफ बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए पहला सेट आसानी से जीता, लेकिन दूसरे सेट में वे एक समय ।-4 से पिछड़ गई थीं, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए यह सेट 7-5 से जीतकर अपना दूसरा करियर खिताब जीत लिया। इससे पहले उन्होंने गत नंबवर में मास्को में अपना पहला खिताब जीता था।

जीत के बाद 23 वर्षीय चिबुलकोवा ने कहा कि पहले मैं फाइनल मुकाबलों में नर्वस हो जाती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ और परिणाम आपके सामने है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया और इस खिताबी जीत के बाद वे सोमवार को जारी डब्ल्यूटीए रैंकिंग में ।3वें स्थान पर पहुंच गई। हालांकि उनकी सर्वश्रेष्ठ करियर रैंकिंग ।2वीं है।

बार्तोली पिछले वर्ष अक्टूबर में ओसाका ओपन जीतने के बाद अपने पहले खिताब की तलाश में उतरी थीं, जबकि चिबुलकोवा गत अप्रैल में बार्सिलोना ओपन के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं। इस जीत से चिबुलकोवा ने लंदन ओलिंपिक के लिए अपना मनोबल ऊंचा कर लिया है। (वार्ता)