Last Modified: लंदन ,
मंगलवार, 24 जुलाई 2012 (15:17 IST)
ओलिंपिक से मोटर चालक परेशान
FILE
लंदन ओलिंपिक के लिये बड़ी सड़कों की लेन को बंद कर दिया गया जिससे लंदन शहर जा रहे सैकड़ों मोटर चालकों को करीब दो घंटे तक की देर हो गई।
ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन (टीएफएल) ने कहा कि ओलिंपिक रूट नेटवर्क (ओआरएन) बनाने के लिए कुछ सड़क लेनों को बंद कर दिया गया। लंदन में ओआरएन ओलिंपिक के उद्घाटन समारोह से दो दिन पहले 25 जुलाई को काम करना शुरू कर देगा।
ओलिंपिक खेलों की नई व्यवस्था के बाद कैनिंग टाउन और पूर्वी लंदन में वेस्ट हैम की स्थानीय सड़कों पर भी सुबह काफी ट्रैफिक था।
टीएफएल के मुख्य परिचालन अधिकारी गैरेट एमरसन ने कहा कि मोटर चालक कई घंटे तक सड़कों पर फंसे रहे, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि जुलाई के बीच में लंदन में ड्राइव करने से बचें क्योंकि कुछ सड़कों के हालात काफी मुश्किल हो जाएंगे। (भाषा)