ओलिंपिक मशाल संभालेंगे लक्ष्मी मित्तल
ओलिंपिक स्टेडियम के करीब बने आर्सेलरमित्तल ऑर्बिट के मुख्य प्रायोजक भारतीय स्टील व्यवसायी लक्ष्मी मित्तल उन लोगों में शामिल हैं, जो खेलों के शुरू होने से एक दिन पहले ओलिंपिक मशाल संभालेंगे।ओलिंपिक मशाल गुरुवार को अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा संभाली जाएगी। मित्तल का बेटा आदित्य (36) भी इस दौरान मशाल संभालेगा। मित्तल चैम्पियंस ट्रस्ट भारतीय एथलीटों का प्रायोजक है। टर्नर पुरस्कार विजेता कलाकार अनीश कपूर द्वारा बनाया गया आर्सेलरमित्तल ऑर्बिट ब्रिटेन में सबसे ऊंचा है। कंपनी ने इसे बनाने में दो करोड़ पाऊंड खर्च किए हैं। (भाषा)