मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. लंदन ओलिम्पिक 2012
  4. »
  5. ओलिम्पिक समाचार
Written By वार्ता

तीसरे ओलिम्पिक के लिए मानवजीत तैयार

तीसरे ओलिम्पिक के लिए मानवजीत तैयार -
FILE
पूर्व विश्व चैम्पियन ट्रैप निशानेबाज मानवजीत संधू ने कहा है कि वह अपने तीसरे ओलिम्पिक में पदक जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

संधू ने कहा कि एथेंस और बीजिंग में मेरी फार्म उतनी बढ़िया नहीं थी लेकिन इस बार मैं पूरी तरह तैयार हूं और अच्छी फार्म में हूं। मैंने लंदन आने से पहले इटली में कड़ी मेहनत की थी।

उन्होंने इस मिथक को खारिज कर दिया कि एक निशानेबाज को खुद से प्रतिस्पर्धा करनी होती है। मुझसे यह सवाल अनेक बार पूछा जा चुका है। सैद्धांतिक रूप से यह सही है लेकिन व्यवहारिक रूप से यह सही नहीं है। मुझे नहीं पता कि यह मिथक कहा से आया क्योंकि एक निशानेबाज हमेंशा यह जानना चाहता है कि उसका प्रतिद्वंद्वी क्या कर रहा है।

मानवजीत ने कहा कि हर निशानेबाज जानना चाहता है कि अन्य निशानेबाज का क्या स्कोर है। मैं भी जानना चाहता हूं कि मेरे प्रतिद्वंद्वी का क्या स्कोर है। इससे आपको काफी मदद मिलती है। (वार्ता)