मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. लंदन ओलिम्पिक 2012
  4. »
  5. ओलिम्पिक समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , मंगलवार, 24 जुलाई 2012 (09:30 IST)

आईओसी दल करेगा ओलिंपिक पार्क का निरीक्षण

आईओसी दल करेगा ओलिंपिक पार्क का निरीक्षण -
FILE
अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) का एक शिष्टमंडल लंदन ओलिंपिक के शुक्रवार को होने वाले उद्‍घाटन समारोह से पहले सोमवार को ओलिंपिक पार्क के गहन निरीक्षण के लिए यहां पहुंच चुका है।

ओलिंपिक पार्क के निरीक्षण के बाद यह प्रतिनिधिमंडल बकिंघम पैलेस स्थित शाही महल में महारानी एलिजाबेथ की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में हिस्सा लेगा। ड्यूक भी शाही महल में आईओसी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करेंगे। स्वागत समारोह में महारानी और आईओसी के अध्यक्ष जैक्स रोगे अपने विचार व्यक्त करेंगे।

महारानी एलिजाबेथ शुक्रवार को खेलों की औपचारिक शुरुआत का ऐलान करेंगी और इस उद्‍घाटन समारोह में आस्कर विजेता फिल्मकार डैनी बायल के निर्देशन में तैयार विशिष्ट रंगमंचीय प्रस्तुति पेश की जाएगी। इस उद्‍घाटन समारोह पर 27 करोड़ पौंड खर्च किए जा रहे हैं। (भाषा)