बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

स्टार बनी भारतीय ब्रिटिश लड़की

समापन समारोह में बैकहम के साथ उतरी तायिबा

रोजर फेडरर अमेरिकी ओपन राफेल नडाल
पूर्वी लंदन की भारतीय मूल की एक स्कूली छात्रा बीजिंग ओलिम्पिक के समापन समारोह के दौरान आज दिग्गज फुटबॉलर डेविड बैकहम के साथ मैदान पर उतरकर रातोरात स्टार बन गई।

दस वर्षीय तायिबा दूधवाला ने बीबीसी की एक प्रतियोगिता जीतकर ध्वज सौंपने के समारोह में शिरकत करने का हक पाया जहाँ चीन ने ब्रिटेन को ओलिम्पिक ध्वज सौंपा। लंदन 2012 ओलिम्पिक खेलों को मेजबान है।

लदंन के मेयर बोरिस जॉनसन को उनके बीजिंग के समकक्ष जियो जिंगलोंग ने ओलिम्पिक ध्वज सौंपा। समारोह के दौरान फोरेस्ट गेट में रहने वाली तायिबा लंदन डबल डेकर बस की छत पर बैकहम के साथ नजर आई थी।